बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी बहन नूपुर सेनन की शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। उदयपुर में शुरू हुए नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन के शादी समारोह में कृति का जबरदस्त डांस और मस्ती सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। 9 जनवरी को आयोजित हल्दी और संगीत फंक्शन में कृति सेनन पूरे रंग में नजर आईं और उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी।
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में कृति अपनी बहन नूपुर और उनकी सहेलियों के साथ फिल्म हनीमून ट्रैवल्स के मशहूर गाने ‘सजना जी वारी-वारी’ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान पूरा परिवार मस्ती के मूड में नजर आया। वहीं, एक अन्य वीडियो में कृति ‘फुकेरे’ फेम एक्टर वरुण शर्मा के साथ भोजपुरी सुपरहिट गाने पवन सिंह के ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जोरदार डांस करती दिखीं। इस परफॉर्मेंस को नूपुर और स्टेबिन बेन भी स्टेज से एंजॉय करते नजर आए।
इतना ही नहीं, कृति ने बहन के लिए पंजाबी सॉन्ग ‘दिल तू जान तू’ पर भी दिल छू लेने वाला परफॉर्मेंस दिया। इस डांस में कृति की मां भी उनके साथ शामिल हुईं। परफॉर्मेंस के दौरान कृति प्यार से बहन नूपुर का माथा चूमती दिखीं, जिसने वहां मौजूद सभी मेहमानों का दिल जीत लिया।

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के शादी समारोह लेकसिटी उदयपुर के लग्जरी रैफल्स होटल में 9 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। पहले दिन हल्दी और संगीत का आयोजन हुआ, जबकि आज कपल की मेहंदी सेरेमनी रखी गई है। इसके लिए होटल को अलग-अलग थीम पर सजाया गया है। 11 जनवरी को नूपुर और स्टेबिन सात फेरे लेंगे।
शादी में बॉलीवुड, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से कई नामचीन सितारों के शामिल होने की संभावना है। होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और स्टाफ को भी सभी फंक्शन की जानकारी गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी बीच कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भी लाइमलाइट में आ गए हैं। वे बुधवार को कृति और उनके परिवार के साथ उदयपुर पहुंचे थे। दोनों को एक साथ उदयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके वीडियो भी चर्चा में हैं।


