राजस्थान में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 की रंगारंग शुरुआत हो गई है। बुधवार शाम ऐतिहासिक आमेर फोर्ट के जलेब चौक में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का लोगो, मैस्कॉट, एंथम, टॉर्च और जर्सी लॉन्च की।
समारोह को संबोधित करते हुए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यह शाम लॉन्च की नहीं, लॉन्च पैड की है। यह साल 2025 भारत के युवाओं के लिए कई सौगातें लेकर आया है। वंदे मातरम की 150वीं जयंती, सरदार पटेल की जयंती, हॉकी के 100 वर्ष और भारत की बेटियों द्वारा वर्ल्ड कप जीत, यह सब हमारे देश के गौरव के प्रतीक हैं।
राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से खेलो इंडिया के माध्यम से युवाओं में नई ऊर्जा आई है। अब राजस्थान इस आयोजन की मेजबानी कर गर्व महसूस कर रहा है।

राठौड़ ने बताया कि राजस्थान में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स होंगे। इनमें देशभर के करीब 200 यूनिवर्सिटी के 7,000 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। 24 खेल विधाओं में प्रतियोगिताएं होंगी। जिनमें इस बार कैनोइंग, कायाकिंग, साइक्लिंग और बीच वॉलीबॉल को भी शामिल किया गया है।
दरअसल, खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में किया जाएगा। जिसमें देशभर के 7,000 से ज्यादा प्रतिभागी (खिलाड़ी और स्टाफ) हिस्सा लेंगे।
खेल विभाग के शासन सचिव नीरज कुमार पवन ने बताया कि नए लोगो में राजस्थान की आत्मा को दर्शाने वाले तत्व जोड़े गए हैं। जिसमें हवा महल जो शाही सौंदर्य और स्थापत्य कला का प्रतीक है। रणथंभौर किला जो साहस और अडिग शक्ति का प्रतीक है। रेतीले टीले जो मरुस्थलीय सुंदरता और विशालता के प्रतीक है। वहीं जयपुर की पहचान गुलाबी रंग को आधार बनाकर इस डिज़ाइन को जीवंत बनाया गया है।

इसके साथ ही गेम्स के मैस्कॉट्स खम्मा और घणी राज्य के राजकीय पशु ऊँट और पारंपरिक अभिवादन खम्मा घणी से प्रेरित हैं। ये राजस्थान की गर्मजोशी और आतिथ्य भावना का प्रतीक हैं, जो देशभर से आने वाले खिलाड़ियों का स्वागत करेंगे।
उन्होंने बताया कि KIUG राजस्थान 2025 के लिए तैयार किया गया विशेष एंथम प्रसिद्ध गायक स्वरूप ख़ान ने गाया है।इसका संदेश चलो आगे बढ़ो राजस्थान, जीत लो सारा हिन्दुस्तान, खेल भावना, विविधता और राष्ट्रीय गर्व का उत्सव मनाता है।
खेलों की मशाल का डिज़ाइन भी राजस्थान के किलों और मरुस्थलीय सौंदर्य से प्रेरित है। जो युवाओं की अनन्त ऊर्जा और उत्कृष्टता का प्रतीक है। जर्सी खेलों की थीम के रंगों में बनाई गई हैं, जो एकता, जोश और गौरव का प्रतिनिधित्व करती हैं।


