मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और प्रतिभा हमारे प्रदेश का भविष्य है। हमारा लक्ष्य है कि विकसित राजस्थान की यात्रा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो और उनके सपनों को पंख मिले। इसी उद्देश्य के साथ राज्य सरकार युवाओं को शिक्षा, कौशल, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्यस्तरीय युवा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि युवा शक्ति को नमन करने का दिवस है। जिसने हर युग में राष्ट्र की दिशा बदली है। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन “विकसित भारत, विकसित राजस्थान“ के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने 1893 में कहा था कि-“21वीं सदी भारत की होगी” यह केवल प्रेरक पंक्ति नहीं, बल्कि हर युवा के जीवन का मंत्र है। तब एक नरेन्द्र ने जो बात कही थी, अब दूसरे नरेन्द्र यानी हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के साथ इसे सच करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका को ध्यान में रखते हुए पहली बार युवाओं को प्रदेश के बजट निर्माण में सहभागी बनाने का काम किया है।
भर्ती प्रक्रिया हुई पारदर्शी, बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन-
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने युवाओं को गत सरकार के समय होने वाले पेपरलीक से मुक्ति दिलवाकर दोषियों को पकड़ा है। साथ ही, परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए 351 परीक्षाएं बिना किसी गड़बड़ी के पूरी करवाई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में 1 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और करीब 1 लाख 43 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। निजी क्षेत्र में भी हमने दो लाख से अधिक रोजगार के मौके प्रदान किए हैं।

भर्ती परीक्षा कैलेण्डर-2026-
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं को सौगात देते हुए भर्ती परीक्षा कैलेण्डर 2026 जारी किया। इस कैलेण्डर में लगभग 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाओं का प्रस्तावित शेड्यूल दिया गया है, जिसके अनुसार युवा परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। इन पदों में सफाई कर्मचारियों के 24 हजार 793, लिपिक ग्रेड द्वितीय व कनिष्ठ सहायक के 10 हजार 644, शिक्षा विभाग के 10 हजार पदों सहित विभिन्न विभागों के पद शामिल हैं।
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, स्टार्टअप्स को मिल रही आर्थिक सहायता-
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे युवा अपने नवाचार, साहस और उद्यमशीलता से नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा 3 लाख से अधिक युवाओं को आर्थिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही, करीब 2 लाख युवाओं को इंटर्नशिप करवाई गई है। 65 आई स्टार्टअप लॉन्चपैड नेस्ट स्थापित किए गए हैं तथा 658 स्टार्टअप्स को करीब साढ़े 22 करोड़ की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने अब तक कुल 4 लाख से अधिक युवाओं को साढ़े 11 सौ करोड़ से अधिक राशि भत्ते के रूप में वितरित की है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना-
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया। योजना के माध्यम से 1 लाख युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण देकर सूक्ष्म उद्यमी के रूप में तैयार किया जाएगा। योजना का पात्र होने के लिए राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए और आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
नवीन युवा नीति-2026-
मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजस्थान युवा नीति-2026 जारी की। इस नीति के तहत शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से युवाओं के लिए उभरते क्षेत्रों में अवसरों का विस्तार किया जाएगा। साथ ही, उनका व्यक्तित्व विकास कर स्थानीय शासन व निर्णय-प्रक्रिया में उनकी भागीदारी भी बढ़ाई जाएगी। इस नीति में युवा अनुकूल स्वास्थ्य सेवाओं और खेलों के विस्तार, लैंगिक हिंसा की रोकथाम, युवा कलाकारों के संवर्धन के साथ ही, सतत विकास में युवाओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया गया है।
राजस्थान रोजगार नीति-2026-
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राजस्थान रोजगार नीति-2026 भी जारी की। इस नीति के तहत रोजगार और उद्यमशीलता पर केंद्रित बहुआयामी रणनीति के माध्यम से मार्च 2029 तक 15 लाख रोजगार के अवसरों को सुलभ बनाया जाएगा। नीति का निष्पादन, निगरानी एवं सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, राजस्थान रोजगार पोर्टल (ईईएमएस 2.0) रोजगार कार्यालय (एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज) को एकीकृत करते हुए, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित डिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। साथ ही इसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय रोजगार अवसरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ई-जॉब फेयर की सुविधा को समाविष्ट किया गया है।
खेल प्रतिभाओं को मिल रहा प्रोत्साहन-
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को भी प्रोत्साहित किया है। हमने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का सफल आयोजन करने के साथ ही, राजस्थेान टारगेट ओलम्पिक पॉडियम स्कीम शुरू की है। खिलाड़ियों के लिए स्पोटर्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम प्रारंभ गई है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं को 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना व जीवन बीमा कवरेज उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि विभागीय खेल अकादमियों में आवासित छात्र-छात्राओं को देय राशि 2 हजार 600 रूपये से बढ़ाकर 4 हजार रूपये प्रति माह किया गया है। 1 हजार 754 खिलाडियों को करीब 40 करोड़ की सहायता प्रदान की गई है।
खेल एवं युवा मामलात मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि युवा राजस्थान के भविष्य की ताकत है। युवाओं को आगे बढ़ने के अवसर देने के लिए राज्य सरकार अपनी नीतियों के माध्यम से स्टार्टअप स्थापित करने में सहायता दे रही है। इसी का परिणाम है कि प्रदेश में लगभग 7500 स्टार्टअप्स तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रदेश के युवाओं को यूथ आइकॉन अवॉर्ड से सम्मानित किया।


