बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में खुशियों का माहौल है। कृति सेनन की बहन और अभिनेत्री नूपुर सेनन शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनके होने वाले पति हैं जाने-माने सिंगर स्टेबिन बेन। दोनों 11 जनवरी 2026 को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेंगे। शादी का समारोह तीन दिनों तक चलेगा और इसे प्राइवेट रखा गया है।
सूत्रों के अनुसार, नूपुर और स्टेबिन अपनी शादी को केवल परिवार और करीबी दोस्तों के बीच ही मनाना चाहते हैं। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से केवल चुनिंदा लोग ही शादी में शामिल होंगे। उदयपुर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी ताकि समारोह में किसी तरह की परेशानी न हो।

नूपुर सेनन का एक्टिंग करियर म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ (2019) से शुरू हुआ था। इसके बाद 2021 में उन्होंने और स्टेबिन बेन ने म्यूजिक एल्बम ‘फिलहाल 2: मोहब्बत’ में साथ काम किया। बड़े पर्दे पर उनका डेब्यू तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से हुआ। वहीं, हॉटस्टार पर उनका शो ‘पॉप कौन?’ भी रिलीज हुआ। 2026 में नूपुर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘नूरानी चेहरा’ फिल्म से डेब्यू करने वाली हैं।
स्टेबिन बेन म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने 2018 से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। साल 2024 में स्टेबिन ने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा था कि उनका और नूपुर का रिश्ता बहुत खास और मजबूत है।
शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे। नूपुर और स्टेबिन की शादी भव्य, लेकिन निजी अंदाज में होने वाली है, जिसमें परिवार और पुराने दोस्तों की मौजूदगी मुख्य रहेगी। यह शादी निश्चित रूप से इंडस्ट्री के लिए एक यादगार और खूबसूरत पल साबित होगी।


