देवउठनी ग्यारस पर श्याम बाबा का जन्मोत्सव मनाने लाखों श्रद्धालु खाटू पहुंचे।
खाटूश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर खाटू नगरी भक्तिमय माहौल में डूबी हुई है। शुक्रवार देर रात से ही बाबा श्याम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रात 12 बजे से ही रींगस से खाटूधाम तक भक्तों के कारवां लगातार बढ़ते रहे। कलयुग के अवतारी और तीन बाणधारी बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर देशभर से श्रद्धालु ‘हैप्पी बर्थडे बाबा श्याम’ के जयकारों के साथ खाटू पहुंच रहे हैं।
खाटू के साथ रींगस कस्बे में भी जन्मोत्सव की धूम रही। प्राचीन श्याम मंदिर से करीब एक हजार भक्तों ने निशान यात्रा निकाली और नगर भ्रमण के बाद बाबा श्याम को पताका अर्पित की। इस बार जन्मोत्सव पर वीआईपी दर्शन बंद रखे गए हैं, जिससे आम श्रद्धालुओं को समान रूप से दर्शन का अवसर मिल सके।
मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुल 2,600 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, जिनमें 3 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 20 डीएसपी, 30 इंस्पेक्टर, 80 सब-इंस्पेक्टर, 160 हेड कांस्टेबल, 70 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, 500 होमगार्ड और 1,000 निजी गार्ड शामिल हैं। डीवाईएसपी संजय बोथरा और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।


