जयपुर के सोडाला थाना क्षेत्र में अजमेर रोड स्थित बीकानेरी रसगुल्ला, नमकीन भंडार में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसने पास के एक मैरिज गार्डन को भी अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों स्थानों पर भारी नुकसान हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
जेसीबी की मदद से शटर को तोड़ा गया
स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाके के कारण आग बुझाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बंद दुकान में लगी थी। ऐसे में जेसीबी की मदद से शटर को तोड़ा गया। जिसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया।
इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, नमकीन भंडार और मैरिज गार्डन का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। दुकान में रखे तीन गैस सिलेंडर सुरक्षित रहे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से जयपुर में, खासकर अजमेर रोड पर, कई बड़े हादसे हुए हैं। इनमें सिलेंडरों से भरे वाहनों में धमाके और अन्य गंभीर घटनाएं शामिल हैं।


