क्रिकेट मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात करने वाले भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने जयपुर में अपने अंदाज से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। विजय हजारे ट्रॉफी के सिलसिले में जयपुर पहुंचे अभिषेक शर्मा ने रविवार दोपहर ब्रह्मपुरी इलाके में पारंपरिक पतंगबाजी का जमकर आनंद लिया। एक स्थानीय घर की छत पर पहुंचकर उन्होंने पूरे जोश के साथ पतंग उड़ाई और पेच लड़ाते नजर आए। जैसे ही उनकी पतंग ने विरोधी पतंग का पेच काटा, अभिषेक खुशी से चिल्लाए—“वो काटा”, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।
पतंगबाजी के दौरान अभिषेक शर्मा पूरी तरह स्थानीय रंग में रंगे नजर आए। उन्होंने न सिर्फ पतंग उड़ाई, बल्कि जयपुर की पारंपरिक मिठाइयों और व्यंजनों का भी स्वाद लिया। लड्डू, तिल पपड़ी और गरमागरम पकौड़ों का लुत्फ उठाते हुए वे काफी सहज और खुश दिखाई दिए। करीब दो घंटे तक चली इस पतंगबाजी के दौरान आसपास के लोग भी अपनी छतों पर पहुंच गए और इस खास पल के गवाह बने।
अभिषेक शर्मा अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ ब्रह्मपुरी पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी की खबर फैलते ही स्थानीय युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ जुट गई। अभिषेक ने फैंस के साथ फोटो खिंचवाए और उनसे बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि “जयपुर आएं, पतंगबाजी का मौसम हो और पतंग न उड़ाई जाए, तो फिर बात ही क्या है।” इससे पहले भी मार्च महीने में अभिषेक शर्मा का पतंग उड़ाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि सोमवार को उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मैच में वह महज 30 रन ही बना सके। इससे एक दिन पहले रविवार शाम उन्होंने जयपुर में मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में भी शिरकत की थी और स्टेज पर उनके साथ नजर आए थे।


