जयपुर: नए साल 2026 के स्वागत को लेकर राजधानी जयपुर समेत पूरे राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। नाहरगढ़ फोर्ट पर न्यू ईयर पार्टी पर पूरी तरह रोक है। अधिकारियों ने साफ किया है कि किसी भी तरह का हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फोर्ट में एंट्री रात साढ़े नौ बजे तक खुली रहेगी, लेकिन आमेर से नाहरगढ़ और जयगढ़ की ओर जाने वाले कट पर पुलिस शाम पांच बजे से ही एंट्री रोक देगी।
राज्य में नए साल का जश्न मनाने के लिए पांच लाख से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। 31 दिसंबर की रात जयपुर के होटल, रिसॉर्ट, क्लब और प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट्स पर जबरदस्त रौनक देखने को मिलेगी। शहर के अधिकांश प्रीमियम होटल पहले ही बुक हो चुके हैं। कई स्थानों पर लिमिटेड एंट्री और प्री-बुकिंग अनिवार्य की गई है। जयपुर में 1.5 लाख रुपये तक के पैकेज तैयार किए गए हैं।
जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर सहित कई अन्य शहरों में भी न्यू ईयर के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जैसलमेर में क्रिकेटर और सिंगर भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए हैं। आतिशबाजी को देखते हुए फायर ब्रिगेड अलर्ट मोड में है और ट्रैफिक भी कई शहरों में डायवर्ट किया गया है।
प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में भी नए साल को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। खाटूश्यामजी मंदिर में 72 घंटे भक्तों को दर्शन देंगे। गोविंददेवजी मंदिर में दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है। भीड़ को देखते हुए सीकर के रींगस से खाटूश्यामजी तक 17 किलोमीटर मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर, गोविंददेवजी, गढ़ गणेशजी मंदिर, बंगाली बाबा गणेशजी, अक्षरधाम और इस्कॉन समेत सभी प्रमुख मंदिरों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।
जयपुर शहर में थ्री-लेयर गश्त की व्यवस्था की गई है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा और अगर कोई डिक्की खोलकर म्यूजिक बजाएगा तो वाहन जब्त होगा। शहरभर में 45 अतिरिक्त नाके और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस कमिश्नर सचिन मित्तल ने बताया कि अधिकारी रात एक बजे तक फील्ड में रहकर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे। लगभग 1000 अतिरिक्त कार्मिक तैनात किए गए हैं, जिनमें यातायात पुलिस के 300 जवान, 4 अतिरिक्त डीसीपी, 6 एसीपी, 13 इंस्पेक्टर और 600 से अधिक एसआई, एएसआई, हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और होमगार्ड शामिल हैं।


