जयपुर में रविवार सुबह अल्बर्ट हॉल के साउथ गेट से जेएलएन मार्ग पर विश्व की पहली गौ-सम्मान दौड़ – गौ रन का आयोजन हुआ। सुबह 5:30 से 7:00 तक चले इस रन में शहर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में यूथ, परिवार और फिटनेस ग्रुप शामिल हुए। 5 किमी और 10 किमी की अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित इस रन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
गौ माता के सम्मान और फिटनेस को जोड़ने वाली इस पहल ने शहर में नया संदेश दिया। प्रतिभागियों ने रन के दौरान अपनी भक्ति और फिटनेस दोनों का समन्वय दिखाया। परिवारों, बच्चों और वॉक ग्रुप्स की भी मौजूदगी रही, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी जीवंत हुआ।
अमरनाथ महाराज ने एक साथ करवाया हनुमान चालीसा पाठ
रन के समापन पर अमरनाथ महाराज ने मंच से उपस्थित सभी धावकों के साथ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। हजारों लोगों ने एक साथ पाठ किया, जिससे कार्यक्रम में आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बन गया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर की दोनों श्रेणियों में अलग-अलग आयु वर्ग के लिए कैटेगरी बनाई गई। रन पूरी करने वाले विजेताओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित करने के साथ कैश प्राइज भी दिए गए।
गौ माता के लिए पहली बार इतने युवा सड़क पर उतरे
आयोजक भरत राज ने बताया – यह पहला मौका है जब गौ माता के सम्मान में हजारों की संख्या में यूथ सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर लोग डॉग–रन जैसे कार्यक्रमों में बड़े पैमाने पर हिस्सा लेते हैं, लेकिन गौ माता के प्रति प्रेम दिखाने के लिए इस स्तर पर यूथ का जुड़ना एक ऐतिहासिक घटना है। भरत चौधरी ने बताया कि यह पहल सिर्फ रन नहीं है, बल्कि युवाओं में जागरूकता और सांस्कृतिक जुड़ाव बढ़ाने का प्रयास है।


