जोधपुर। शहर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में जोधपुर व्यापार महासंघ एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वदेशी विचारधारा को बढ़ावा देना तथा समाज और व्यापार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करना रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि सुनील सिंघी, अध्यक्ष नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड, भारत सरकार रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जोधपुर विधायक अतुल भंसाली ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस अवसर पर समाज कल्याण के लिए निरंतर किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों, अपने लक्ष्य के प्रति समर्पण और जुनून के लिए निशिता सुरोलिया, चेयरपर्सन GBIZEX ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल, को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करते हुए उन्होंने स्वदेशी उद्योगों, महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को मजबूत करने के संकल्प को दोहराया। समारोह में अनिल दाधीच की भी विशेष उपस्थिति रही। उन्हें उनके सामाजिक एवं व्यावसायिक योगदान के लिए अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्यमी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वक्ताओं ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग, लघु एवं मध्यम उद्योगों के सशक्तिकरण तथा राष्ट्र निर्माण में व्यापार जगत की भूमिका पर प्रकाश डाला। आयोजन का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सुनील सिंघी ने GBIZEX ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल के सदस्यों— निशिता सुरोलिया एवं अनिल दाधीच—से विशेष मुलाकात की। इस संवाद के दौरान उन्होंने स्वदेशी विचारधारा को जन–जन तक पहुँचाने के लिए उन्हें प्रेरित किया तथा जयपुर में “स्वदेशी संकल्प दौड़” प्रारंभ करने का आह्वान किया।
सुनील सिंघी ने कहा कि स्वदेशी केवल एक विचार नहीं, बल्कि जीवनशैली बननी चाहिए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था, लघु उद्योगों और स्थानीय उद्यमियों को मजबूती मिले। उन्होंने लोगों में स्वदेशी स्पार्क जागृत करने, जागरूकता बढ़ाने और दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने पर विशेष जोर दिया। इस पहल को लेकर GBIZEX ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के सदस्य सुभाष गोयल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने GBIZEX ग्लोबल कॉमर्स काउंसिल के प्रतिनिधियों को स्वदेशी संकल्प दौड़ को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
सुभाष गोयल ने कहा कि स्वदेशी अभियान को जन-आंदोलन का स्वरूप देने के लिए निरंतर जागरूकता, युवाओं की भागीदारी और समाज के हर वर्ग को जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करने तथा इसे दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर विशेष बल दिया।


