राजस्थान की राजधानी जयपुर से आई यह शाही मिठाई ‘स्वर्ण प्रसादम न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि इसकी कीमत भी चौंकाने वाली है।इस मिठाई की कीमत ₹1.11 लाख रुपये प्रति किलो है।
‘स्वर्ण प्रसादम’ मिठाईयां जो जयपुर के त्यौहार स्विटस् पर तैयार की गई हैं, जिसकी कीमत 1 लाख 11 हजार रुपए प्रति किलो हैं, लोग मिठाई की कीमत सुनकर चौंक जाते हैं. ‘स्वर्ण प्रसादम’ मिठाई जिसे त्यौहार स्वीट्स की ऑनर अंजलि जैन ने तैयार किया हैं.
दीपावली का फेस्टिवल सीजन चरम पर है और बाजारों में मिठाइयों की जमकर मांग बनी हुई है. जयपुर अपनी खास मिठाइयों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इस बार दीपावली पर शहर में स्वादिष्ट और महंगी मिठाइयां तैयार की जा रही हैं. ऐसी ही एक अनोखी मिठाई ‘स्वर्ण प्रसादम’ जयपुर के त्यौहार स्वीट्स पर तैयार की गई है, जिसकी कीमत 1 लाख 11 हजार रुपए प्रति किलो है.
लोग मिठाई की कीमत सुनकर चौंक जाते हैं. ‘स्वर्ण प्रसादम’ को त्यौहार स्वीट्स की ऑनर अंजलि जैन ने तैयार किया है. लोकल-18 से बातचीत में अंजलि जैन बताती हैं कि ‘स्वर्ण प्रसादम’ न केवल जयपुर बल्कि पूरे भारत की सबसे महंगी मिठाई है. इसे चिलगोजा, केसर, स्वर्ण भस्म और चांदी जैसे महंगे इंग्रीडिएंट्स से बनाया गया है, जिनकी कीमत ही प्रति ग्राम हजारों रुपए में है. इसलिए इस मिठाई की कीमत इतनी अधिक रखी गई है.
इस मिठाई को खासतौर पर दीपावली फेस्टिवल के लिए तैयार किया गया है. अंजलि जैन बताती हैं कि ‘स्वर्ण प्रसादम’ का टेस्ट और कीमत दोनों ही लोगों को हैरान कर देते हैं. यह मिठाई केवल त्यौहार स्वीट्स पर ही उपलब्ध है और कहीं नहीं मिलती. इस मिठाई का बेस पूरा चिलगोजा से तैयार किया गया है और इसे स्वर्ण भस्म, केसर और जैन मंदिर के खास वर्क से सजाया गया है. इसकी ऊपरी सतह पर ग्लेजिंग भी स्वर्ण भस्म से की गई है. इस मिठाई की प्रीमियम कीमत के चलते इसकी पैकिंग भी ज्वेलरी बॉक्स में की जाती है, जो इसे और खास बनाती है.


