दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सफेद रंग की जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ, उसे पुलवामा का रहने वाला डॉक्टर मोहम्मद उमर नबी चला रहा था। हमले से पहले पार्किंग एरिया से निकलती कार का CCTV फुटेज सामने आया है।
फुटेज में काले रंग का मास्क पहने एक शख्स कार में बैठा दिखाई दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कार में बैठे संदिग्ध व्यक्ति डॉक्टर उमर नबी से मेल खाता है। धमाके से पहले डॉ. उमर कार चलाते दिखा था। उस पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े होने का आरोप है।
डॉ. उमर फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में फैकल्टी था। सुरक्षा एजेंसियों को शक है वह हरियाणा के फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा था। दिल्ली में धमाके से कुछ घंटे पहले, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में एक आतंकी मॉड्यूल से जुड़े 3 तीन डॉक्टरों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
उनके पास से 2,900kg विस्फोटक और एक AK-47 राइफल भी जब्त हुआ था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्हें जैश से जुड़े 4 डॉक्टरों की तलाश थी। इनमें डॉ. उमर भी शामिल था। दावा है कि 3 डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद उमर ने दिल्ली में आत्मघाती हमले को अंजाम दिया।

उमर कार में 3 घंटे बैठा रहा, एक पल के लिए नहीं उतरा
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, धमाके से पहले i-20 कार पास की एक पार्किंग में करीब तीन घंटे तक खड़ी थी। डॉ. उमर तीन घंटे तक कार में बैठा रहा। वह एक पल के लिए भी कार से बाहर नहीं निकला।
वह या तो किसी का इंतजार कर रहा था या फिर पार्किंग में किसी निर्देश का इंतजार में था। शाम करीब 6.52 बजे i-20 कार धीमी गति में चलते हुए आई और लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर उसमें धमाका हो गया। इसमें 9 लोगों की मौत हो गई। 24 घायल हैं।

DNA जांच के लिए डॉक्टर उमर की मां का सैंपल लिया गया
सूत्रों के अनुसार, डॉ. उमर अपने पास मौजूद विस्फोटकों को या तो सुरक्षित जगह ले जाने की फिराक में था या गिरफ्तारी के डर से उसने हमले को अंजाम दिया। हालांकि, धमाके के समय वह कार में था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
पुलवामा में डॉ. उमर की मां का DNA सैंपल लिया गया है। मृतकों के DNA सैंपल से उसका मिलान किया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि धमाके में मरने वाले 9 लोगों में उमर था या नहीं। डॉक्टर उमर की मां और भाई से पूछताछ भी की जा रही है।
एक पुलिस सूत्र ने बताया- लाल किले और आस-पास के रास्तों से CCTV फुटेज खंगालने के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं ताकि उस हुंडई i20 कार को चलाने वाले नकाबपोश शख्स के बारे में और जानकारी मिल सके। अलग-अलग पार्किंग एरिया की फुटेज पर भी नजर रखी जा रही है।


