त्योहारी सीजन में रणथंभौर टाइगर रिजर्व सैलानियों से गुलजार है। नवंबर तक सफारी की सभी बुकिंग फुल हो गई हैं। कई पर्यटकों को टिकट न मिलने से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
दीपावली के त्योहारी सीजन के चलते इन दिनों सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व पर्यटकों से पूरी तरह गुलजार है। देशी और विदेशी सैलानी बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं और टाइगर सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं। आगामी छुट्टियों और दीपावली पर्व पर रणथंभौर में पर्यटकों की भीड़ और बढ़ने की संभावना है, खासकर वीकेंड पर यहां भारी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं।
छुट्टियों और त्योहारी सीजन के कारण रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग 30 नवंबर तक पूरी तरह फुल है, वहीं तत्काल बुकिंग में भी जबरदस्त मारामारी चल रही है। जैसे ही ऑनलाइन बुकिंग कैंसिल होती है, कुछ ही सेकंड में तत्काल और करंट बुकिंग भी फुल हो जाती है।
रणथंभौर के पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने बताया कि इस सीजन में विशेष रूप से गुजराती और विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक है। ऑनलाइन बुकिंग पूरी तरह भरी हुई है, जबकि तत्काल या करंट बुकिंग तभी संभव होती है जब कोई पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द करता है। ऐसी स्थिति में वह सीटें अतिरिक्त शुल्क के साथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


