अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके बेटे सनी देओल ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं, जिससे फैंस भावुक हो गए, सनी ने अपने पिता को याद करते हुए एक पोस्ट साझा किया।
बॉलीवुड में ‘ही-मैन’ नाम से फेमस अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इन दिनों धर्मेंद्र को याद करते हुए सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। बता दें, इसी कड़ी में एक बेहद यादगार वीडियो ब्यूटी फोटोग्राफर टीना देहल ने शेयर किया है, जिस पर धर्मेंद्र के बड़े बेटे और एक्टर सनी देओल ने भी अपनी इमोशन्स शेयर की हैं।
पिता के निधन के करीब 8 दिन बाद आज सोमवार को सनी देओल ने इस वीडियो पर रिएक्ट किया है, जिससे फैंस इमोशनल हो गए हैं। साथ ही, बॉबी देओल और अभय देओल ने भी कमेंट कर अपने पिता को याद किया है।
बेटे सनी देओल का छलका दर्द, पोस्ट हुआ वायरल
बता दें, टीना देहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें धर्मेंद्र की कई यादगार और खूबसूरत फोटोज दिखाई गई हैं। इस वीडियो के साथ टीना ने कैप्शन भी लिखा, ‘इस मैजिक के लिए शुक्रिया। इतनी कम उम्र में हम सभी को फिल्मों के जादू से रूबरू कराने के लिए, कुछ कैमरे के सामने, कुछ पीछे… कुछ कलाकार… कुछ संगीत के उपहार के साथ… ये जादू जिंदा हमेशा जिंदा रहेगी।’


