सवाई माधोपुर। न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर रणथंभौर टाइगर रिजर्व में इस समय पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। देश-विदेश से आए सैलानियों के बीच मंगलवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के रणथंभौर पहुंचने से क्षेत्र में खासा आकर्षण और हलचल बढ़ गई है। गांधी परिवार के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही।
मंगलवार दोपहर करीब 12:45 बजे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचा। रास्ते भर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। गांधी परिवार ने रणथंभौर स्थित पांच सितारा होटल ‘शेर बाग’ में ठहरने की व्यवस्था की है, जहां पूरे परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा करीब चार दिन तक रणथंभौर में प्रवास करेंगे।
इस दौरान प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा अपनी मंगेतर अवीवा बेग के साथ टाइगर सफारी पर निकले। दोनों कैप पहने हुए नजर आए और उन्होंने जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवों की साइटिंग का आनंद लिया। सफारी के दौरान मिश्र दर्रा गेट के पास बाघिन T-107 दिखाई दी, जबकि जोन नंबर चार में बाघिन रिद्धि के तीनों शावक—T-2504, T-2505 और T-2506—अठखेलियां करते नजर आए, जिससे सफारी रोमांचक बन गई।
गांधी परिवार के रणथंभौर प्रवास को लेकर कई चर्चाएं भी तेज हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा और उनकी मंगेतर अवीवा बेग की रिंग सेरेमनी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि होटल शेर बाग के मालिक जैसल सिंह के बेटे का बुधवार को जन्मदिन है, जिसमें गांधी परिवार के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व गांधी परिवार का पसंदीदा पर्यटन स्थल रहा है। इस वर्ष राहुल गांधी का यह दूसरा दौरा है, जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा तीसरी बार रणथंभौर पहुंची हैं। राहुल और प्रियंका के आगमन से न केवल पर्यटन गतिविधियों में रौनक बढ़ी है, बल्कि स्थानीय स्तर पर राजनीतिक चर्चाएं भी तेज हो गई हैं। न्यू ईयर के मौके पर रणथंभौर एक बार फिर सैलानियों और वीआईपी मूवमेंट का केंद्र बना हुआ है।


