करीब 4 करोड़ की लागत से निर्मित यह भव्य धाम अब खाटू श्याम बाबा, सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी महाराज तीनों दिव्य स्वरूपों का एक साथ दर्शन कराने वाला प्रदेश का पहला मंदिर बन गया है।
मध्य प्रदेश के धार्मिक मानचित्र पर एक नया तीर्थ उभर कर सामने आया है। यह है खरगोन जिले के धरगांव का श्याम धाम। यह अपनी अनूठी संरचना और दिव्यता के कारण भक्तों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। करीब चार करोड़ की लागत से निर्मित यह भव्य धाम अब खाटू श्याम बाबा, सांवलिया सेठ और सालासर बालाजी महाराज तीनों दिव्य स्वरूपों का एक साथ दर्शन कराने वाला प्रदेश का पहला मंदिर बन गया है।
पांच दिनों में पहुंचे पांच लाख श्रद्धालु
श्री श्याम सांवरिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 29 अक्तूबर से 2 नवंबर तक पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव ने पूरे क्षेत्र में भक्ति की अविरल धारा बहा दी। इन पांच दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे, जिन्होंने जय श्री श्याम के जयघोषों से वातावरण को पवित्र कर दिया। यह मंदिर अपनी विशेषता के लिए जाना जा रहा है।

तीन मूर्तियों की हुई प्राण प्रतिष्ठा
मंदिर के दाहिने भाग में सांवलिया सेठ जी, मध्य में खाटू श्याम बाबा और बाएं हिस्से में सालासर बालाजी महाराज की मूर्तियों की स्थापना की गई है। यह संगम भक्तों के लिए एक ही स्थान पर तीनों सरकारों के दर्शन का दुर्लभ अवसर प्रदान करता है।
प्राण प्रतिष्ठा के लिए 70 एकड़ में हुआ आयोजन
देवउठनी एकादशी पर वैदिक आचार्यों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा विधिवत हुई। यज्ञ मंडप में गूंजते वेद-मंत्र, शंखनाद और घंटा-घड़ियालों की ध्वनि से धरगांव का आकाश गूंज उठा। समिति ने भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए 70 एकड़ क्षेत्रफल में विशाल पंडाल, भोजनशाला और पार्किंग की व्यवस्था की थी, जिसने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।


