पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। PM ने टीम को जीत के लिए बधाई दी और लगातार 3 हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग के बावजूद शानदार वापसी की सराहना की।
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में PM मोदी से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे ट्रॉफी के बिना उनसे मिली थीं। इस बार वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं। उन्होंने कहा- हम ट्रॉफी के साथ उनसे बार-बार मिलना चाहेंगे। वहीं, उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा- ‘PM ने सभी को मोटिवेट किया। वे हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।’
भारतीय टीम के साथ BCCI प्रेसिडेंट मिथुन मन्हास और कोच अमोल मजूमदार भी मौजूद रहे। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने वाली प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर दिखीं। भारतीय टीम ने 2 नवंबर को DY पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर विमेंस वर्ल्ड कप जीता था।

मोदी को NAMO-1 नाम की जर्सी गिफ्ट की टीम की खिलाड़ियों ने PM मोदी को स्पेशल जर्सी गिफ्ट की, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने साइन किए थे। इसमें NAMO-1 लिखा हुआ है।
मुलाकात के दौरान पीएम ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। देव दिवाली भी है और गुरु पर्व भी है। टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि दो साल से इस टीम का कोच हूं। मैं एक कैंपेन के बारे में बताऊंगा। जिसमें देश की बेटियों ने कमाल कर दिया है। दो साल से लगा हूं। हर प्रैक्टिस सेंशन में उतनी ही एनर्जी से भाग लिया है। यही कहूंगा कि मेहनत रंग लाई।
ट्रॉफी आपके पास लेकर आए- हरमन
हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछली बार साल 2017 में जब हम आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे। आपने हमें मोटिवेट किया था। इस बार जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वह ट्रॉफी आपके पास लेकर आए हैं। हमें अच्छा लग रहा है।
पीएम ने कैप्टन हरमन से पूछा कि, आपने जीतने के बाद बॉल जेब में रखी। इसपर हमन ने कहा, इससे ये था कि अब ये मेरे पास है, तो मेरे पास ही रहेगी। अभी भी वो मेरे बैग में है।
आखिरकार यह ट्रॉफी जीत लिया- मंधाना
स्मृति मंधाना ने कहा कि हम 2017 में आए थे, तब ट्रॉफी लेकर नहीं आए थे। हमने आपसे उम्मीदों को लेकर सवाल किया था, तब आपने जो जवाब दिया था, आपने बताया था कि उम्मीदों को कैसे डील करे। वो चीज हमें काफी हेल्प की। वो मुझे याद था। 7-8 साल में काफी वर्ल्ड कप्स हार्ट ब्रेक्स हुए हमारे लेकिन हमने आखिरकार यह ट्रॉफी जीत लिया।


