जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष पर फोटो और पेंटिंग एग्जीबिशन में गुलाबी नगरी की दुर्लभ तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। जयपुर के मंदिरों, ऐतिहासिक स्मारकों, वॉल सिटी, पुरानी गलियों, त्योहारों और सांस्कृतिक जीवन की फोटोज इस प्रदर्शनी में दिखाई गई हैं।
पुराने दौर की ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफी और आधुनिक जयपुर की रंगीन झलकियां खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। साथ ही उभरते और वरिष्ठ फोटोग्राफर्स को एक ही मंच पर कला प्रदर्शित करने का अवसर भी मिला है।
राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत इस जयपुर हेरिटेज फोटो एवं पेंटिंग एग्जीबिशन की रविवार को शुरुआत हुई। होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी का उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उद्घाटन किया। यह एग्जीबिशन 20 नवंबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ओर पूर्व आईएएस पवन अरोड़ा, आईटीसी राजपूताना के जीएम दीपेंद्र राणा मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी बोलीं- जयपुर की समृद्ध विरासत के संरक्षण में भूमिका निभाएं लोग
उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने गैलरी का अवलोकन किया। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने फोटोग्राफ्स व पेंटिंग्स को देखा। उन्होंने कहा कि जयपुर स्थापना दिवस के अवसर पर लगाई प्रदर्शनी शहर के इतिहास, कला और सांस्कृतिक धरोहर को समझने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मिलकर जयपुर की समृद्ध विरासत के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
जयपुर के 300वें स्थापना दिवस पर होगा विशेष आयोजन
दीया कुमारी ने बताया कि जयपुर जल्द ही 300 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इसके लिए सरकार बड़े और विशेष आयोजनों की रूपरेखा तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि संस्कृति और धरोहर संरक्षण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसमें जनसहभागिता बेहद आवश्यक है। कार्यक्रम में जयपुर के मास्टर फोटोग्राफर्स, कलाकार, कला प्रेमियों और आमजन ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में पहले दिन पेंटिंग्स और फोटोग्राफ्स ने कलाप्रेमियों को आकर्षित किया।


