उत्तर भारत से चल रही बफीर्ली हवा से तापमान में लगातार धीरे-धीरे गिरावट हो रही है। मौसम विभाग ने 18 नवंबर को भी 5 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने और सर्दी से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है।
राजस्थान में आज भी तेज सर्दी रही। बीती रात जयपुर में न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फतेहपुर का तापमान 5.3, नागौर में 5.5, सीकर में 6.8, दौसा में 7.1, जालोर में 7.2, बारां में 7.9, भीलवाड़ा में 8.9, अलवर में 8.6, पिलानी में 8.8, चित्तौड़गढ़ में 8.3, उदयपुर में 9, झुंझुनूं 9.5 औऱ सिरोही में 7.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
4 शहरों को छोड़कर सभी में अधिकतम तापमान 30 से नीचे
पिछले 24 घंटे में शीतलहर से शहरों में दिन में भी तापमान कम रहने लगा। इससे दिन में भी हल्की सर्दी महसूस हो रही है। करौली, प्रतापगढ़ में अधिकतम तापमान 26.4, भीलवाड़ा में 27, अलवर में 26.6, बारां में 27.2, जैसलमेर में 28.4, डूंगरपुर में 28.3, उदयपुर में 27, चूरू में 29.7, कोटा में 27.3, सीकर में 27, जयपुर में 28.4 और झुंझुनूं में 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सबसे ज्यादा तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में दर्ज हुआ।
माउंट आबू में 15 साल में पहली बार नवंबर में ही पारा शून्य पर पहुंच गया है। इससे ओस की बूंदें जम गई। पिछले साल माउंट आबू में पिछले साल ओस की बूंदें 10 दिसंबर 2024 को बर्फ बनी थीं


