उत्तरी हवाओं के असर से राजस्थान में गुलाबी सर्दी बनी हुई है। नागौर में रात का तापमान 14.8°C रहा। शेखावाटी और बीकानेर संभाग के शहरों में भी ठंडी हवाएं चलीं। अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
राजस्थान में इन दिनों उत्तरी हवाओं के चलते गुलाबी सर्दी का असर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के 15 से अधिक शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। शेखावाटी क्षेत्र के सीकर, चूरू, झुंझुनूं और बीकानेर संभाग के शहरों में सर्द हवाओं की मौजूदगी से ठंड का एहसास बढ़ गया है। राज्य में बुधवार को सबसे सर्द रात नागौर में दर्ज हुई, जहां न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सीकर में 15, पिलानी में 16, टोंक में 16.1, अजमेर में 16.3 और चूरू में 17.3 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री रहा। प्रदेश में न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 2 से 3 डिग्री तक नीचे चल रहा है।
दिन में हल्की गर्मी, रात में सर्दी का असर
दिन के समय मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, जिससे हल्की गर्मी महसूस हुई। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और गंगानगर में अधिकतम तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। जयपुर, सीकर, अलवर और कोटा जैसे शहरों में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
आने वाले दिनों में भी रहेगा ठंड का असर
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, उत्तर भारत में हाल ही में हुई बर्फबारी और लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण अगले कुछ दिन राजस्थान में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। खासतौर पर बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और चूरू जिलों में सुबह-शाम सर्द हवाओं के चलते ठंड में और बढ़ोतरी हो सकती है।
राज्य में ठंड का यह दौर अक्टूबर के मध्य में ही दस्तक देकर मौसम में बदलाव का संकेत दे चुका है। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश या अत्यधिक ठंड की संभावना से इनकार किया है, लेकिन सर्द हवाओं के प्रभाव से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट जारी रहेगी।


