राजस्थान में इस बार ठंड ने सामान्य से पहले दस्तक दे दी है। नवंबर की शुरुआत में ही सीकर और फतेहपुर जैसे शहरों में तापमान शिमला और मसूरी से भी नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने सीकर और टोंक जिलों में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में हुई बर्फबारी का असर अब राजस्थान के मैदानी इलाकों में भी महसूस किया जा रहा है।
मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा ठंड फतेहपुर (सीकर) में रही, जहां न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सीकर में तापमान 7.5 डिग्री, नागौर में 8.3 डिग्री रहा। इन शहरों का तापमान हिमाचल के शिमला (8.4°C), उत्तराखंड के मसूरी (8°C) और जम्मू-कश्मीर के कटरा (10.4°C) से भी कम दर्ज किया गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर राजस्थान में इतनी ठंड नवंबर के अंतिम सप्ताह में महसूस होती है, लेकिन इस बार यह औसतन 10 दिन पहले शुरू हो गई। जयपुर, अजमेर, कोटा, पिलानी और टोंक समेत कई जिलों में रात का तापमान सामान्य से 2 से 6 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया है।
हालांकि दिन में हल्की धूप लोगों को ठंड से राहत दे रही है। मंगलवार को बाड़मेर में दिन का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सबसे गर्म रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और गिरावट संभव है। सीकर और टोंक जिलों के लिए अगले कुछ दिनों तक शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।


