राजस्थान सरकार आज शाम 4 बजे महत्वपूर्ण कैबिनेट और मंत्रिपरिषद बैठक करने जा रही है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब भजनलाल शर्मा सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं और प्रशासन एक्टिव मोड में दिखाई दे रहा है। नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास के ज्वाइन करने के बाद सरकार तेजी से नए कार्यक्रमों और घोषणाओं को धरातल पर उतारने की तैयारी में है।
बैठक में प्रवासी राजस्थानी दिवस प्रमुख मुद्दा रहेगा। बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सरकार आख़िरी तैयारी पर चर्चा करेगी। सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भेजा है। हाल ही में सरकार और बीजेपी संगठन के प्रतिनिधि अलग-अलग राज्यों में जाकर प्रवासी राजस्थानियों से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर फीडबैक जुटा चुके हैं।
इसके अलावा, पंचायत और निकाय चुनावों पर भी बड़ा विमर्श होने की संभावना है। हाईकोर्ट द्वारा 15 अप्रैल 2026 तक चुनाव कराए जाने की समयसीमा तय की जा चुकी है, वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है। ऐसे में चुनावों की तैयारी और प्रक्रिया पर चर्चा होना तय माना जा रहा है।
दो से अधिक बच्चों वाले उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने के प्रतिबंध पर भी कैबिनेट निर्णय ले सकती है। फिलहाल 1995 के बाद तीन संतान होने पर निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं है, जिसे हटाने पर विचार होगा।
बैठक में कोचिंग संस्थानों के नियम, सोलर एवं थर्मल एनर्जी विकास, और विभिन्न विभागों से जुड़े संशोधन प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।
नए मुख्य सचिव की नियुक्ति के बाद प्रशासनिक फेरबदल की भी अटकलें तेज हैं। आने वाले दिनों में IAS, IPS और RAS अधिकारियों के बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हो सकते हैं। नई साल की शुरुआत में ब्यूरोक्रेसी का नया स्वरूप देखने को मिल सकता है।
यह कैबिनेट बैठक आगामी प्रशासनिक और राजनीतिक दिशा तय करने में अहम मानी जा रही है।


