लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को लखनऊ में बने ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण कर पुष्पांजलि अर्पित की और हाथ जोड़कर नमन किया। प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।
आज अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। राष्ट्र प्रेरणा स्थल में स्थापित तीनों प्रतिमाएं 65-65 फीट ऊंची हैं और प्रत्येक का वजन लगभग 42 टन है। बीच में पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित की गई है। यह प्रेरणा स्थल लगभग 65 एकड़ क्षेत्र में 230 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2022 में शुरू हुआ था।
कार्यक्रम में प्रदेश के 25 जिलों से करीब दो लाख लोग पहुंचे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 18 आईपीएस अधिकारियों सहित 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है।


