राजस्थान के जैसलमेर में भारत–पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित ऐतिहासिक लोंगेवाला–तनोट क्षेत्र में फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के बहुप्रतीक्षित गीत ‘घर कब आओगे’ का भव्य लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम देश की सुरक्षा में तैनात BSF जवानों की मौजूदगी में हुआ, जिसने आयोजन को और भी भावुक व देशभक्ति से ओत-प्रोत बना दिया। कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए, जिनमें अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मशहूर गायक सोनू निगम और फिल्म के को-प्रोड्यूसर भूषण कुमार व निधि दत्ता प्रमुख रहे।
लोंगेवाला–तनोट माता मंदिर के सामने बने विशेष एम्फीथिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान लाइव परफॉर्मेंस भी देखने को मिली। देशभक्ति गीतों और संवादों से पूरा माहौल राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग गया। मंच पर पहुंचते ही अभिनेता अहान शेट्टी ने सनी देओल के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, जिसे देखकर दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के दौरान अभिनेता वरुण धवन ने 1971 के भारत–पाक युद्ध का जिक्र करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत अमन और शांति में विश्वास रखने वाला देश है, लेकिन ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों का बनना जरूरी है, क्योंकि ये युवाओं को यह संदेश देती हैं कि देश मजबूत है। वरुण ने कहा, “अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाकर देखेगा, तो हम जवाब देने में पूरी तरह सक्षम हैं। जब हम दूसरे देश को आजादी दिला सकते हैं, तो अपने देश के लिए लड़ने में कभी पीछे नहीं हटेंगे।”
इसी दौरान उन्होंने फिल्म का चर्चित डायलॉग भी सुनाया— “इस बार हम बॉर्डर में घुसेंगे ही नहीं, हम बॉर्डर ही बदल देंगे।” इस डायलॉग पर दर्शकों की तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा।
वहीं अभिनेता सनी देओल ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि उन्होंने छोटी उम्र में अपने पिता धर्मेंद्र की फिल्म ‘हकीकत’ देखी थी, जिसने उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा। सनी देओल ने बताया कि जब वे अभिनेता बने, तो उनके मन में भी देशभक्ति पर आधारित फिल्म करने की इच्छा जगी। इसी सोच के साथ उन्होंने निर्देशक जेपी दत्ता से बातचीत की और फिर 1997 में ऐतिहासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ बनी, जो आज भी देशभक्ति फिल्मों में मील का पत्थर मानी जाती है।
गौरतलब है कि ‘घर कब आओगे’ गीत 1997 की फिल्म बॉर्डर का सबसे लोकप्रिय और भावनात्मक गीत रहा है। नए वर्जन में इस गीत को और भी भव्य रूप दिया गया है। इसमें सोनू निगम और रूप कुमार राठौड़ के साथ-साथ अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की आवाजें भी शामिल हैं। संगीत को मिथुन ने नए सिरे से तैयार किया है, जबकि गीत के बोलों में जावेद अख्तर के मूल शब्दों के साथ मनोज मुंतशिर की नई पंक्तियां जोड़ी गई हैं।
नया वर्जन कुल 10 मिनट 34 सेकेंड लंबा है, जो ओरिजिनल गाने (13 मिनट 49 सेकेंड) से थोड़ा छोटा है। इसके बावजूद आज के दौर में यह एक लंबा और भावनात्मक गीत माना जा रहा है। गीत का वीडियो लगभग 3 मिनट 10 सेकेंड का है, जो दर्शकों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करता है।


