भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने ट्रेन संख्या 12249/12250 शकूरबस्ती–जैसलमेर एक्सप्रेस का नाम बदलते हुए अब इसे ‘स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस’ करने का निर्णय लिया है। यह बदलाव आज से लागू किया जा रहा है। ट्रेन का नया नाम जैसलमेर की पहचान ‘स्वर्ण नगरी’ से प्रेरित है, ताकि शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को रेलवे नेटवर्क पर भी स्पष्ट रूप से दर्शाया जा सकें।
रेलवे बोर्ड के आदेश (संख्या 2025/सीएचजी/36/04, दिनांक 2 दिसंबर 2025) के अनुसार उत्तर रेलवे, नई दिल्ली और उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर को नए नाम से जुड़ी सभी तकनीकी और परिचालन व्यवस्थाओं को तुरंत अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके तहत समय-सारिणी, परिचालन रिकॉर्ड, सूचना प्रणालियों और यात्रियों के लिए जारी किए जाने वाले सभी संचार तुरंत बदले जाएंगे, ताकि नया नाम सुचारु रूप से लागू हो सकें।
रेलमंत्री ने किया था उद्घाटन
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन का जैसलमेर रेलवे स्टेशन से उद्घाटन कर इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उन्होंने बताया कि नई शुरुआत का उद्देश्य दिल्ली से जैसलमेर के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करना है, ताकि अधिक से अधिक टूरिस्ट जैसलमेर आसानी से ट्रैवल कर सकें। रेलवे का मानना है कि बेहतर कनेक्टिविटी से जैसलमेर के पर्यटन सेक्टर को सीधा लाभ मिलेगा।
ट्रेन का नाम बदलने को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया- यह नाम परिवर्तन यात्रियों और जैसलमेर के लोगों की मांग के अनुरूप किया गया है। उन्होंने कहा, “जो बोला वो किया। लोगों के ओपिनियन का सम्मान करते हुए ट्रेन को नया नाम दिया गया है।”
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया- ‘स्वर्ण नगरी एक्सप्रेस’ नाम न सिर्फ क्षेत्रीय पहचान को मजबूत करेगा, बल्कि जैसलमेर से आने-जाने वाले यात्रियों को शहर की विरासत के साथ और ज्यादा जुड़ाव का एहसास भी कराएगा।


