सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सोमवार रात आयोजित ‘रणथम्भौर रागा म्यूजिकल नाइट’ में 15 हजार से अधिक दर्शकों का उल्लास और उत्साह चरम पर रहा। देश-दुनिया के सुप्रसिद्ध गायक-संगीतकार पदमश्री कैलाश खेर द्वारा सजाई गई सुरों की महफिल में सवाई माधोपुर और आस-पास के जिलों के युवाओं सहित बड़ी संख्या में महिलाओं और बुजुर्गों ने आनंद लिया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा रहे।
इस गीत संगीत कार्यक्रम की शुरुआत सवाई माधोपुर की गौरवशाली विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और रणथम्भौर की पहचान को दर्शाने वाले विशेष वीडियो प्रेज़ेंटेशन से हुई, जिसने दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया।
कैलाश खेर ने भक्ति और सूफियाना रंग में डूबी अपनी प्रस्तुति की शुरुआत करते हुए “मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया”, “जाना जोगी दे नाल वे” जैसे गीतों से समां बांध दिया। इस दौरान
डमरू के साथ प्रस्तुत “बगड़ बम बम” गीत पर ऐसा प्रतीत हुआ मानो पूरा मैदान शिवभक्ति में लीन हो गया हो।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने मंच पर पहुंचकर कैलाश खेर को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलती है, बल्कि जिले की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान अधिक सुदृढ़ होती है।
इस संगीतमय संध्या में जिला कलक्टर काना राम, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी सपरिवार उपस्थित रहे।
कैलाश खेर ने मंच से सवाई माधोपुर की सराहना करते हुए कहा कि यह भूमि इतिहास, प्रकृति और आध्यात्मिक चेतना का अद्भुत संगम है।
कार्यक्रम के समापन पर भव्य आतिशबाजी की गई, जिसने आकाश को रंगीन रोशनी से भर दिया और स्थापना दिवस समारोह को एक यादगार दृश्य के साथ विराम दिया।


