समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की डेटिंग की खबरें पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी. लेकिन अब कपल ने शादी कर ली है और फैंस के साथ शादी की खबर कंफर्म करते हुए वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. यह एक प्राइवेट वेडिंग थी

. साल 2024 से समांथा रुथ प्रभु और राज रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद मंडे की सुबह यानी 1 दिसंबर 2025 को कपल ने तमिलनाडू के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं

सामंथा और राज साथ कर चुके हैं काम
समांथा और राज ने प्राइम वीडियो की सीरीज द फैमिली मैन सीजन 2 और सिटाडेल हनी बनी में साथ काम किया है. सामंथा सीरीज में एक्ट्रेस थीं और राज डायरेक्टर की भूमिका में थे. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु नेटफ्लिक्स की रक्त ब्रह्मांड द ब्लडी किंगडम में नजर आने वाली हैं, जिसके को क्रिएटर और प्रोड्यूसर राज निदिमोरु हैं.


