स्विट्ज़रलैंड के मशहूर पर्यटन स्थल क्रांस-मोंटाना शहर में गुरुवार देर रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित एक अल्पाइन स्की रिसॉर्ट के कॉन्स्टेलेशन बार में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस के अनुसार, विस्फोट लोकल समय के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे हुआ। उस समय कॉन्स्टेलेशन बार में न्यू ईयर ईव का जश्न चल रहा था और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व विदेशी पर्यटक मौजूद थे। धमाके के तुरंत बाद आग भी लग गई, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। एहतियात के तौर पर विस्फोट वाली जगह और आसपास के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।
स्विस न्यूज आउटलेट ब्लिक के मुताबिक, शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह धमाका किसी कॉन्सर्ट या न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान इस्तेमाल की गई आतिशबाजी की वजह से हुआ हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और विस्फोट के वास्तविक कारणों की गहन जांच जारी है।
गौरतलब है कि क्रांस-मोंटाना स्विट्ज़रलैंड के आल्प्स पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लग्जरी स्की रिसॉर्ट है, जो बर्न से करीब दो घंटे की दूरी पर है। सर्दियों और नए साल के मौके पर यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। जनवरी के अंत में यहां FIS वर्ल्ड कप स्पीड स्कीइंग प्रतियोगिता भी प्रस्तावित है


