अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर और विश्व कप विजेता लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत पहुंचे हैं। उनके साथ उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी भारत आए हैं। तीनों खिलाड़ी देर रात करीब 2:30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
भारत आगमन के बाद मेसी ने आज सुबह 11 बजे कोलकाता में 70 फीट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम ने खेल और मनोरंजन जगत को एक मंच पर ला दिया, जिससे यह आयोजन और भी यादगार बन गया।
लियोनल मेसी संयुक्त राष्ट्र की बाल संस्था UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसी भूमिका के तहत वे भारत में ‘GOAT इंडिया टूर’ पर आए हैं। यह दौरा सामाजिक जागरूकता, बच्चों के अधिकार और खेल के जरिए सकारात्मक संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
मेसी 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और इस दौरान तीन दिनों में चार शहरों का दौरा करेंगे। कोलकाता के बाद उनका कार्यक्रम हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली में प्रस्तावित है। कोलकाता में मेसी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात करेंगे। वहीं मुंबई में उनकी मुलाकात क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से तय है।
अपने भारत दौरे के अंतिम दिन, यानी 15 दिसंबर को लियोनल मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जिसके साथ ही उनका यह ऐतिहासिक दौरा संपन्न होगा।


