राज्य सरकार ने शुक्रवार रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 48 आईएएस अफसरों के तबादले किए। मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल को हटाकर उद्योग विभाग में भेज दिया।
जलदाय विभाग के एसीएस अखिल अरोड़ा को मुख्यमंत्री के एसीएस के पद पर लगाया है। रोडवेज के एमडी पुरुषोत्तम शर्मा को मौजूदा पद के साथ परिवहन विभाग के आयुक्त का पद भी दिया गया है।

नए मुख्य सचिव वी श्रीनिवास के आने के बाद सीएमओ में किए गए इस बदलाव के कई मायने हैं। इसे सुधांश पंत के केंद्रीय डेपुटेशन पर जाने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। सीएमओ में किए गए इस बदलाव को बड़े मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है।
प्रवीण गुप्ता का कद बढ़ाया, पर्यटन, कला-संस्कृति, आरटीडीसी अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी
पीडब्ल्यूडी के एसीएस प्रवीण गुप्ता को मौजूदा पद पर बरकरार रखते हुए और विभाग दिए गए हैं। गुप्ता अब पीडब्ल्यूडी के साथ एसीएस पर्यटन, कला-संस्कृति, अध्यक्ष आरटीडीसी और सीईओ आमेर विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
आलोक गुप्ता को पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष बनाया
आलोक गुप्ता को उद्योग विभाग, बीआईपी के प्रमुख सचिव से पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष के पद पर भेजा है। आलोक गुप्ता की जगह अब एसीएस शिखर अग्रवाल उद्योग विभाग का जिम्मा संभालेंगे। आलोक गुप्ता उद्योग विभाग से पहले सीएम के प्रमुख सचिव थे।

राजेश यादव को पर्यटन से हटाकर डीजी, HCM रिपा बनाकर सचिवालय से बाहर भेजा
पर्यटन, कला संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव राजेश यादव को एचसीएम रिपा का डीजी बनाकर सचिवालय से बाहर भेज दिया है। अब तक उनके पास डिप्टी सीएम दीया कुमारी के विभाग थे। अब उन्हें पर्यटन से हटाकर ट्रेनिंग वाले संस्थान में भेज दिया है।
नवीन जैन को वित्त विभाग से जीएडी में भेजा
नवीन जैन का वित्त व्यय सचिव से तबादला कर सचिव जीएडी, मंत्रिमंडल सचिवालय, प्रोटोकॉल और आवासीय आयुक्त दिल्ली का जिम्मा दिया है।

गायत्री राठौड़ को मेडिकल शिक्षा का भी जिम्मा

स्वास्थ्य विभाग की सचिव गायत्री राठौड़ को प्रमोशन के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के साथ मेडिकल एजुकेशन की प्रमुख सचिव की भी जिम्मेदारी दी है। दिनेश कुमार को राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव से प्रशासनिक सुधार विभाग में भेजा है।


