यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने आधार कार्ड का नया मोबाइल एप लॉन्च कर दिया है। इसके जरिए अब आप आधार को फोन में कैरी कर सकेंगे।
UPI से जिस तरह स्कैन कर पेमेंट किया जाता है, उसी तरह आधार के नए एप से स्कैन करके आधार डिटेल्स शेयर कर पाएंगे। इसके जरिए एक ही फोन में आप 5 आधार प्रोफाइल स्टोर कर सकते हैं। फिजिकल आधार की कॉपी रखने की जरूरत नहीं होगी।
भारत सरकार की UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने आधार कार्ड को और ज्यादा डिजिटल और सुरक्षित बनाने के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से अब आपको फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि यह आपके फोन में ही सुरक्षित रहेगा।
इस नए ऐप में आधार वेरिफिकेशन अब UPI पेमेंट जितना आसान हो गया है। खास बात यह है कि इसमें आप एक ही फोन में 5 परिवार के सदस्यों के आधार प्रोफाइल सेव कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
नए आधार एप की खास बातें
बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आप अपना आधार देख सकते हैं।
अब ई-आधार हमेशा आपके पास रहेगा, कागज़ी कॉपी की कोई जरूरत नहीं
किसी को आधार डिटेल शेयर करनी हो तो केवल फेस स्कैन करें, यह PIN या OTP जितना ही सुरक्षित है।
एप में लॉगिन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से होगा, जिससे डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
एप हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।
UIDAI का mAadhaar एप पहले से ही उपलब्ध था, जो केवल डिटेल्स देखने, ई-आधार डाउनलोड करने या PVC कार्ड ऑर्डर करने तक सीमित था। नए एप में अब यूजर्स अपने आधार की जानकारी सुरक्षित तरीके से स्टोर कर, QR कोड स्कैन कर उसे शेयर कर सकते हैं। अगर आपको केवल PDF डाउनलोड या PVC कार्ड ऑर्डर करना है, तो इसके लिए अभी भी mAadhaar ही इस्तेमाल करना होगा। वहीं वर्चुअल ID जनरेट करने या आधार अपडेट जैसी सुविधाएं अभी UIDAI पोर्टल या mAadhaar पर ही उपलब्ध रहेंगी।
नए एप की सबसे बड़ी खासियत इसका प्राइवेसी-फर्स्ट सिस्टम है, जिसमें सिलेक्टिव डिस्क्लोजर फीचर के तहत यूजर सिर्फ वही जानकारी शेयर कर पाएगा जो जरूरी हो।


