राजस्थान में बारिश के बाद अब शनिवार (आज) से सर्दी तेज होगी। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत 5 जिलों में शनिवार और रविवार को घने कोहरे का अलर्ट है।
1 दिसंबर से राजस्थान में उत्तरी हवा का प्रभाव बढ़ने से कोल्ड-वेव शुरू हो जाएगी। 2 दिसंबर को सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान जयपुर, सीकर समेत कुछ शहरों में हल्की बारिश हुई। दिन में हल्के बादल छाए रहे। देर शाम प्रदेश में मौसम साफ हो गया और ठंडक बढ़ गई। शुक्रवार दिन में सबसे ज्यादा ठंडा इलाका सिरोही रहा।
यहां का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। करौली में अधिकतम तापमान 23.7, डूंगरपुर में 25.8, नागौर, बारां में 26, श्रीगंगानगर में 24.9, चूरू में 26.1, बीकानेर में 26, जोधपुर में 28.8, जैसलमेर में 27.8, कोटा, सीकर में 26.1, जयपुर में 25.6, अलवर में 24, टोंक में 25.6, भीलवाड़ा में 26.2 और अजमेर में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
बादल छाने से रात का पारा चढ़ा
इससे पहले प्रदेश के कई शहरों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाए रहे, जिससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। अलवर, फतेहपुर और करौली काे छोड़कर शुक्रवार को शेष सभी शहरों का न्यूनतम तापमान डबल डिजिट यानी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।
जालोर में न्यूनतम तापमान 17.1, प्रतापगढ़ में 16.1, झुंझुनूं में 12, दौसा में 10.4, नागौर में 11.3, श्रीगंगानगर में 10.1, चूरू में 10.5, उदयपुर में 15, कोटा में 14.4, चित्तौड़गढ़ में 14.2, सीकर में 13, पिलानी में 10, जयपुर में 15.2 और अजमेर में 15.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।


