भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मोम की प्रतिमा अब जल्द ही जयपुर वैक्स म्यूजियम में दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी। हरमनप्रीत कौर विश्व की पहली महिला क्रिकेटर हैं जिनकी मोम की प्रतिमा बनाई जा रही है।
जयपुर वैक्स म्यूजियम की स्पेशल टीम ने हालही में हरमन की जयपुर विजिट के दौरान हाल ही उनसे मुलाकात कर प्रतिमा निर्माण की औपचारिक शुरुआत की। प्रतिमा के निर्माण हेतु पूरे शरीर का विस्तृत माप, आयामों का अध्ययन और फोटो-वीडियो शूट किया गया, जो लगभग डेढ़ घंटे तक चला। इस दौरान हरमनप्रीत बेहद सहज और सहयोगी रहीं।

प्रतिमा को लेकर उत्साहित रहीं हरमनप्रीत
म्यूजियम के क्यूरेटर और संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हरमनप्रीत अपनी मोम की प्रतिमा को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने जयपुर वैक्स म्यूजियम प्रबंधन के प्रति आभार जताया। उन्होंने प्रतिमा के अनावरण समारोह में परिवार सहित शामिल होने का वादा किया और निर्माण प्रक्रिया को नजदीक से समझने में विशेष रुचि दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने म्यूजियम के विख्यात शीश महल की भी प्रशंसा की।
प्रेरणादायक व्यक्तित्वों को समर्पित पहल
अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि म्यूजियम की नीति चर्चित, विवादित या आम बॉलीवुड हस्तियों की बजाय प्रेरणादायक व्यक्तित्वों की प्रतिमाएं बनाने की है, ताकि उनकी उपलब्धियां युवाओं और विशेषकर युवतियों को प्रोत्साहित कर सकें। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर का व्यक्तित्व निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी पर गहरा प्रभाव छोड़ेगा।

वर्तमान में म्यूजियम में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, साइना नेहवाल और संदीप सिंह जैसे खेल जगत की दिग्गज हस्तियों की मोम की प्रतिमाएं स्थापित हैं। गौरतलब है कि जयपुर वैक्स म्यूजियम 300 साल पुराने धरोहर स्थल पर स्थित है, जो इसे इतिहास, कला और पर्यटन प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव बनाता है।


