बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार में हरकी पौड़ी घाट पर विसर्जित कर दी गईं। सनी देओल के बेटे करण ने दादा की अस्थियों को विधि-विधान से गंगा में प्रवाहित किया। इस दौरान पूरा देओल परिवार वहां पर मौजूद था।
इसके बाद सभी हरिद्वार के ही पीलीभीत होटल पहुंचे। यहां परिवार ने होटल के पीछे बने घाट पर स्नान किया। इसके कुछ देर बाद परिवार होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। मंगलवार शाम ही सनी-बॉबी देओल के साथ पूरा परिवार धर्मेंद्र की अस्थियां लेकर हरिद्वार के पीलीभीत होटल पहुंच गया था। शाम के समय होटल से एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें सनी देओल होटल की बालकनी में चाय पीते हुए दिख रहे थे।
पहले चर्चा थी कि मंगलवार को ही अस्थियां विसर्जित की जाएंगी। हालांकि, बाद में परिवार के एक सदस्य के न पहुंच पाने के कारण इसे बुधवार को किया गया। देओल परिवार ने पूरे कार्यक्रम के दौरान किसी से बातचीत नहीं की।


