जयपुर में रविवार को सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में उस वक्त खास उत्साह देखने को मिला, जब भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा शो में पहुंचे। जैसे ही अभिषेक शर्मा की एंट्री हुई, वहां मौजूद हजारों दर्शकों में जोरदार शोर गूंज उठा। लोग तालियां बजाने लगे, मोबाइल कैमरे ऑन हो गए और हर कोई इस पल को रिकॉर्ड करने में जुट गया।
जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में आयोजित यह कॉन्सर्ट एपी ढिल्लों के बहुप्रतीक्षित “वन ऑफ वन टूर” का आखिरी शो था। मंच से एपी ढिल्लों ने अभिषेक शर्मा का खास अंदाज में स्वागत करते हुए कहा, “ये गाना अभिषेक के लिए है—रातां नु दस मैनु नींद क्यों ना आवे।” इस दौरान अभिषेक शर्मा भी मुस्कुराते हुए गाना गुनगुनाते नजर आए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

इस कॉन्सर्ट में जयपुर के साथ-साथ आसपास के शहरों से भी बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे। युवाओं में एपी ढिल्लों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। पंजाबी बीट्स, मॉडर्न म्यूज़िक और शानदार लाइटिंग के साथ यह शो किसी बड़े म्यूज़िक फेस्टिवल से कम नहीं लग रहा था। हर उम्र के संगीत प्रेमी गानों की धुन पर झूमते और नाचते नजर आए।
एपी ढिल्लों ने अपने एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों से माहौल पूरी तरह संगीतमय कर दिया। उन्होंने ब्राउन मुंडे, एक्सक्यूज, इनसेन, समर हाई, टोक्सिक, विद यू, ट्रू स्टोरी, एरोगेंट सहित कई चर्चित गाने गाकर दर्शकों से जमकर तालियां बटोरीं।


