बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन नूपुर सेनन की शादी में शामिल होने के लिए बुधवार को उदयपुर पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर भी नजर आए। नूपुर सेनन और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी को उदयपुर के फाइव स्टार होटल फेयरमोंट पैलेस में होने जा रही है। शादी से पहले की रस्में 9 जनवरी से शुरू होंगी, जिनमें परिवार और करीबी मित्र शामिल होंगे।
कृति सेनन, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन बुधवार शाम करीब 6 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। फैंस अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए उत्साहित नजर आए और फोटो खिंचवाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद सभी मेहमान होटल के लिए रवाना हो गए।

शादी को पूरी तरह रॉयल अंदाज में आयोजित किया जा रहा है। इस खास मौके पर केवल परिवार के सदस्य और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया है, जिससे यह आयोजन निजी और खास बना रहे। उदयपुर के ऐतिहासिक और शाही माहौल में होने वाली यह शादी पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है।
गौरतलब है कि नूपुर सेनन ने 3 जनवरी को सिंगर स्टेबिन बेन के साथ अपनी सगाई की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी। उन्होंने सगाई की खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए अपने रिश्ते को आधिकारिक किया था। इस घोषणा के बाद कृति सेनन ने भी अपनी बहन के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने नूपुर और स्टेबिन को नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
जानकारी के अनुसार, शादी के बाद इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों और सहयोगियों के लिए मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। यह रिसेप्शन 13 जनवरी को होगा, जिसमें बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी को लेकर फैंस में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रखी जा रही है। उदयपुर में शुरू हुई इन शाही रस्मों ने एक बार फिर बॉलीवुड की रॉयल वेडिंग को सुर्खियों में ला दिया है।


