पंजाब के मशहूर बॉलीवुड सिंगर बी प्राक को कुख्यात लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। गैंग की ओर से सिंगर से ₹10 करोड़ की फिरौती मांगी गई है और इसके लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है। यह धमकी लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर आरजू बिश्नोई के नाम से भेजे गए एक वॉयस मैसेज के जरिए दी गई है, जिसमें साफ शब्दों में कहा गया कि अगर पैसे नहीं मिले तो “चाहे किसी भी देश में चले जाओ, मिट्टी में मिला देंगे।”
इस मामले में बी प्राक के करीबी और पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू ने मोहाली के एसएसपी को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में दिलनूर ने बताया कि धमकी मिलने के बाद से वह बेहद डरे हुए हैं और घर से बाहर निकलने में असमर्थ हैं। उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई और सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
दिलनूर के अनुसार, 5 जनवरी को दोपहर करीब 3:11 बजे एक विदेशी नंबर से उन्हें दो बार कॉल आई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। इसके अगले दिन यानी 6 जनवरी को दोपहर 2:24 बजे एक कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को आरजू बिश्नोई बताया। संदिग्ध लगने पर दिलनूर ने कॉल काट दी। इसके बाद व्हाट्सऐप पर एक वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें बी प्राक से ₹10 करोड़ की फिरौती देने की धमकी दी गई।
वॉयस मैसेज में कहा गया कि बी प्राक को यह रकम एक हफ्ते के भीतर देनी होगी। अगर समय पर पैसे नहीं दिए गए और “हमारे साथ मिलकर नहीं चले” तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मैसेज में यह भी धमकी दी गई कि बी प्राक दुनिया के किसी भी देश में चले जाएं, गैंग उन्हें ढूंढकर नुकसान पहुंचाएगा।

दिलनूर ने शिकायत में बताया कि वह और बी प्राक दोनों ही शूटिंग और शोज के सिलसिले में लगातार बाहर आते-जाते रहते हैं, ऐसे में इस तरह की धमकियों से उनकी जान को गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस गैंग बेहद खतरनाक है और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में इसका नाम सामने आ चुका है।
शिकायत के बाद पंजाब पुलिस की मोहाली स्थित साइबर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी भरे नंबर और वॉयस मैसेज की तकनीकी जांच की जा रही है। साथ ही बी प्राक की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट पर है और आवश्यक सुरक्षा इंतजामों पर भी विचार किया जा रहा है।
गौरतलब है कि बी प्राक देशभर में अपने देशभक्ति गीत ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ समेत कई सुपरहिट गानों के लिए जाने जाते हैं। इस धमकी की खबर सामने आने के बाद संगीत जगत और उनके प्रशंसकों में भी चिंता का माहौल है।


