वायुसेना प्रमुख ने शुक्रवार को 93वें वायुसेना दिवस समारोह के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि अगर वे सोचते हैं कि उन्होंने हमारे 15 जेट विमानों को मार गिराया है तो उन्हें यह सोचने दें। मुझे उम्मीद है कि वे इस बात को मान लेंगे और जब वे दोबारा जंग के लिए आएंगे तो वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि हमारे पास 15 कम विमान हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में बात क्यों करूं? आज भी मैं यह नहीं बताऊंगा कि क्या हुआ, कितना नुकसान हुआ, कैसे हुआ, क्योंकि उन्हें खुद पता लगाने दीजिए। क्या आपने एक भी ऐसी तस्वीर देखी है जिसमें हमारे किसी एयरबेस पर कुछ गिरा हो, हमें कोई नुकसान हुआ हो, कोई हैंगर तबाह हुआ हो या ऐसा कुछ?
पाकिस्तान को पहुंचाया तगड़ा नुकसान
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि जहां तक पाकिस्तान को हुए नुकसान का सवाल है तो हमने बड़ी संख्या में उनके एयरबसे और प्रतिष्ठानों पर हमला कर नुकसान पहुंचा। हमने पाकिस्तान के एफ-16 और जेएफ-17 जैसे पांच लड़ाकू विमानों को हवा में ही मार गिराया गया। एक लंबी दूरी के विमान को भी नष्ट कर दिया गया जो संभवतः अवाक्स (एयरबॉर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल) या सिग्नल इंटेलिजेंस विमान था। इसके अलावा हैंगर में खड़े 4 से




NIce