मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन समावेशी समाज की स्थापना और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित रहा। लोकतांत्रिक चेतना से ओत-प्रोत उनका व्यक्तित्व हम सभी के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।


