स्नातकोत्तर पशुचिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पी.जी.आई.वी.ई.आर), जयपुर के पशुचिकित्सा पैथोलाॅजी विभाग के विभागाध्यक्ष तथा डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, बस्सी के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) रोहिताश दाधीच को पशुचिकित्सा पैथोलाॅजी विज्ञान की उन्नति में उनके उत्कृृष्ट योगदान के लिए इंडियन एसोसिएशन ऑफ वेटरनरी पैथोलाॅजिस्ट्स के फेलो (FIAVP) अवार्ड सेे सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान भारतीय पशुचिकित्सा पैथोलाॅजी संघ तथा रांची पशुचिकित्सा विज्ञान और पशुपालन महाविद्यालय, रांची (झारखंड) के संयुक्त तत्वावधान में 4-6 दिसम्बर 2025 तक “अधिकतम पहुँच के लिए पारंपरिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित डिजिटल पैथोलाॅजी को जोड़ना – पशुओं की बीमारियों के लिए भविष्य के डायग्नोसिस तरीके” विषय पर आयोजित संगोष्ठी में प्रदान किया गया। संस्थान के अधिष्ठाता प्रो. (डाॅ.) धर्म सिंह मीना नेे उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।


