एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। एक्टर ने अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी पर ये खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है। रणदीप ने लिन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों जंगल में क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं।
फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘प्यार और एडवेंचर के दो साल और अब…एक नन्हा मेहमान आने वाला है।’

रणदीप ने साल 2023 में मणिपुर की रहने वाली एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी की थी। दोनों की शादी इम्फाल में मैतई रीति-रिवाज से हुई थी। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के के थिएटर ग्रुप मॉटली में हुई थी।

दोस्ती से शुरू हुआ ये रिश्ता प्यार में बदला और फिर लॉकडाउन के समय दोनों लिव इन में रहने लगे। साल 2022 में रणदीप ने इंस्टाग्राम के जरिए लिन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। फिर एक साल के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।


