राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बेकाबू कंटेनर में LED पोल से टकरा गया। टक्कर के बाद कंटेनर में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई, जिससे ड्राइवर जिंदा जल गया।
हादसा राहुवास थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर 12 बजे हुआ। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें कंटेनर दिल्ली की ओर से आ रहा है। इस दौरान धमाके के बाद आग लग गई।
एएसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया- ट्रक उन्नाव (उत्तरप्रदेश) से मुंबई मीट लेकर जा रहा था। डूंगरपुर इंटरचेंज के पास कंटेनर का टायर फट गया, जिससे वह बेकाबू होकर एलईडी पोल से टकरा गया।
आशंका है कि एसी में स्पार्किंग के बाद आग लग गई, जिससे अंदर बैठा ड्राइवर जिंदा जल गया। ड्राइवर की पहचान आकाश (26) निवासी उन्नाव के रूप में हुई है।
विधायक बोले- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा
लालसोट विधायक रामबिलास मीणा ने बताया- एक्सप्रेसवे पर आग लगने की सूचना मिलते ही मैं तुरंत मौके पर पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कंटेनर का टायर फटने की वजह से बेकाबू हो गया और पलट गया। पलटते ही कंटेनर में आग लग गई।
एसपी ने कहा- हादसे के कारणों की जांच कर रहे
दौसा एसपी सागर राणा ने बताया- एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 209 पर दोपहर 12 बजे ये हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रैफिक को रोका गया। आग पर काबू पाने के बाद ट्रैफिक फिर शुरू कर दिया।
सीसीटीवी देखकर लग रहा है कि या तो ड्राइवर को झपकी आई है, या बैलेंस बिगड़ गया। कंटेनर सीधा पोल से टकरा गया। हादसे के बाद कंटेनर के फ्रीजिंग सिस्टम में कोई इश्यू आया है, जिससे आग लगी है।


