दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 11 नवंबर को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की प्रेयर मीट आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन उनकी पत्नी और सांसद-अभिनेत्री हेमा मालिनी ने किया था। प्रेयर मीट में फिल्म जगत और राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां उपस्थित रहीं। पूरे वातावरण में धर्मेंद्र के प्रति श्रद्धा और भावनाओं का सागर उमड़ता दिखाई दिया।

कार्यक्रम के दौरान जब हेमा मालिनी मंच पर धर्मेंद्र की यादें साझा कर रही थीं, तो वो बेहद भावुक हो गईं। उनकी आवाज़ भर गई और आंखें नम हो उठीं। इसी बीच उनकी बेटी ईशा देओल अपनी मां को संभालने के लिए मंच पर आईं और उनका हाथ थामने की कोशिश की। लेकिन हेमा मालिनी ने भावावेश में ईशा से कहा– “पास मत आओ।” यह सुनकर ईशा कुछ कदम पीछे हट गईं और चुपचाप खड़ी रहीं। यह पल वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर गया।
हेमा मालिनी ने प्रेयर मीट में धर्मेंद्र की अधूरी ख्वाहिश का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र उर्दू शायरी में गहरी रुचि रखते थे और अक्सर मौके पर तुरंत शेर सुना दिया करते थे। हेमा ने कई बार उन्हें सलाह दी थी कि वह अपनी शायरी को किताब के रूप में प्रकाशित करें, क्योंकि उनके चाहनेवालों को यह बेहद पसंद आएगा। धर्मेंद्र भी इसे लेकर गंभीर थे और इसकी योजना बना रहे थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और यह सपना अधूरा रह गया।
प्रेयर मीट के बाद कंगना रनोट ने भी सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने धर्मेंद्र को “विनम्र, महान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व” बताते हुए श्रद्धांजलि दी।
धर्मेंद्र की प्रेयर मीट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन थे। उनकी यादें हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी।


