वन्यजीव संरक्षण और पशु कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वनतारा संरक्षण केंद्र के संस्थापक अनंत अंबानी को ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी द्वारा प्रतिष्ठित ग्लोबल ह्यूमैनटेरीयन अवॉर्ड फॉर एनिमल वेलफेयर से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के साथ ही अनंत अंबानी यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के विजेता और पहले एशियाई व्यक्ति बन गए हैं। यह अवॉर्ड एक अंतरराष्ट्रीय समारोह के दौरान प्रदान किया गया, जिसमें दुनियाभर के वन्यजीव संरक्षण विशेषज्ञ, नीति-निर्माता और पशु कल्याण से जुड़े वैश्विक नेता शामिल हुए।

ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी ने बताया कि यह सम्मान उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जिनकी आजीवन प्रतिबद्धता पशुओं और प्रकृति पर वैश्विक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डालती है। अनंत अंबानी को यह अवॉर्ड उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण और साक्ष्य-आधारित संरक्षण कार्यों के लिए दिया गया है। उनकी पहल वनतारा के अंतर्गत बड़े पैमाने पर पशु बचाव व पुनर्वास, विलुप्तप्राय प्रजातियों का संरक्षण, विज्ञान-आधारित संरक्षण कार्यक्रम और वैश्विक जैव-विविधता को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वनतारा को आज दुनिया की सबसे व्यापक और प्रभावशाली संरक्षण परियोजनाओं में गिना जा रहा है।

अवॉर्ड स्वीकार करने के बाद अनंत अंबानी ने कहा, “मैं ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी का आभारी हूं। यह सम्मान मुझे भारतीय परंपरा ‘सर्वभूत हित’ की याद दिलाता है, जिसमें सभी जीवों के कल्याण की भावना निहित है। जानवर हमें संतुलन, विनम्रता और विश्वास सिखाते हैं। वनतारा का उद्देश्य हर जीवन को सम्मान, देखभाल और आशा देना है। संरक्षण आज का धर्म है, कल का नहीं।”
वहीं ग्लोबल ह्यूमन सोसाइटी की अध्यक्ष और CEO रॉबिन गांजर्ट ने कहा कि वनतारा सिर्फ एक रेस्क्यू सेंटर नहीं, बल्कि उपचार और पुनर्वास का एक वैश्विक मॉडल है। अनंत अंबानी के नेतृत्व ने पशु संरक्षण के लिए करुणा का नया मानक स्थापित किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले यह सम्मान हॉलीवुड अभिनेत्री शर्ली मैकलेन, जॉन वेन, बैटी व्हाइट, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी और बिल क्लिंटन जैसी विश्वप्रसिद्ध हस्तियों को दिया जा चुका है।


