चक्रवात का असर अब भी राजस्थान में जारी है। मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश का दौर नवंबर के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी।
अरब सागर में बने चक्रवात का असर अब भी राजस्थान में जारी है। गुरुवार को भी राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर के शुरुआती सप्ताह में भी बारिश का यह दौर जारी रहने वाला है। इसके साथ ही पारे में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
पिछले सप्ताह के दौरान राज्य में 24 से 30 अक्टूबर तक 19.6 एमएम की औसत वर्षा हुई। इसमें पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम, पश्चिमी राजस्थान में हल्की तथा पूर्वी-दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई।
नवंबर में पड़ेगी ठंड
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में भी राज्य के कुछ भागों में बारिश का दौर जारी रहने व दक्षिण-पूर्वी भागों में सामान्य से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है। 5 नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने व न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
नवंबर के पहले सप्ताह(3 नवंबर तक) के दौरान दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में बारिश हो सकती है। वहीं 3 से 4 नवंबर को जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है। नवंबर के पहले सप्ताह में दक्षिण पूर्वी भागों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है। वहीं दूसरे सप्ताह के दौरान उत्तरी राजस्थान में
न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक कम होने काअनुमान है।


