यपुर में लगातार दूसरे दिन लेपर्ड का रिहायशी इलाके में मूवमेंट देखा गया है। लेपर्ड गुरुवार को शास्त्री नगर में सीकर हाउस के आसपास के एरिया में नजर आया। सीसीटीवी फुटेज में लेपर्ड कल्याण कॉलोनी में रोड क्रॉस करता और एक घर की छत पर घूमता दिखा।
वन विभाग की टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीकर हाउस सी-ब्लॉक में एक प्लॉट के आसपास लेपर्ड को तलाश कर रही है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार लेपर्ड नाहरगढ़ वन क्षेत्र से भटक कर आबादी वाले इलाके में आया होगा।
इससे पहले बुधवार (26 नवंबर) को लेपर्ड विद्याधर नगर और पानीपेच इलाके में दिखाई दिया था। वहीं, 7 दिन पहले यानी 20 नवंबर को VVIP एरिया सिविल लाइंस में लेपर्ड का मूवमेंट हुआ था। यहां सीएम, राज्यपाल और मंत्रियों के बंगले हैं।
कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनकर बाहर आए लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि लेपर्ड का मूवमेंट सीकर हाउस मुख्य मार्ग के साथ-साथ कल्याण कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। गुरुवार सुबह करीब 6 बजे इलाके में कुत्तों के लगातार भौंकने की आवाज सुनाई दीं। ज्यादा आवाज होने पर लोग अपने घर से बाहर आए, लेकिन कुछ नजर नहीं आया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो लेपर्ड का मूवमेंट दिखा। फुटेज में लेपर्ड साफ नजर आ रहा है। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी।
लेपर्ड के मूवमेंट से लोगों में डर
स्थानीय निवासी सुनील मीणा ने बताया- लेपर्ड के मूवमेंट के बाद पूरे क्षेत्र में डर और चिंता का माहौल है। उन्होंने कहा कि लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। हमारी अपील है कि वन विभाग जल्द से जल्द लेपर्ड को पकड़कर वन क्षेत्र में ले जाए, ताकि लोग सुकून से रह सकें


