श्री भवानी निकेतन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में मंगलवार को ‘मूमल’ नामक फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नवप्रवेशित छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य प्रथम वर्ष की छात्राओं का स्वागत करना और उन्हें महाविद्यालय की परंपराओं एवं गतिविधियों से परिचित कराना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिस्टर भारत जीतेंद्र शर्मा और ग्लैम इंडिया मिस मनीषा सिंह थीं। महाविद्यालय प्रशासन ने प्रतीक-चिन्ह भेंट कर दोनों अतिथियों का स्वागत किया।
फ्रेशर पार्टी ‘राजपूताना’ के तहत छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनमें फैशन शो, कालबेलिया नृत्य, हरियाणवी नृत्य ‘नो डांडी का बीजना’, ‘छेल भंवर रो कांगसियो’ और राजस्थानी घूमर शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने राजस्थान की समृद्ध लोक-संस्कृति को दर्शाया।
मिस्टर भारत जीतेंद्र शर्मा और मिस बनी ठनी मनीषा सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। मिस फ्रेशर 2025 का ताज नेहा शेखावत को मिला, जबकि मनीष झांवर फर्स्ट रनर-अप और मनीषा धोबी सेकेंड रनर-अप रहीं।

संवाद सत्र के दौरान छात्राओं ने मिस्टर भारत जीतेंद्र शर्मा से पूछा कि उनके अनुसार मिस्टर भारत कौन हैं। छात्राओं ने स्वयं उत्तर दिया कि जो अपने देश से प्रेम करे, वही मिस्टर भारत है। इस पर जीतेंद्र शर्मा ने कहा,
“मेरे मिस्टर भारत भगवान श्री राम हैं। उन्होंने अपनी मातृभूमि अयोध्या को मस्तिष्क पर धारण किया, पिता के वचन हेतु वनवास स्वीकार किया और राज्य छोड़कर भाई भरत के लिए आदर्श प्रस्तुत किया।“
जीतेंद्र शर्मा के इस उत्तर के बाद छात्राओं ने “जय श्री राम” के नारे लगाए, जिससे पूरा परिसर गूंज उठा।


