दौसा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर प्रदेश की शांति और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री का आज मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। महंत नरेशपुरी के सानिध्य में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सोने के चोले का टीका लगाया गया और महंत नरेशपुरी ने बालाजी प्रसाद भेंट कर उन्हें आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से सुबह करीब सवा 11 बजे मीन भगवान मंदिर के पीछे स्थित हेलीपैड पर पहुंचे, जहाँ भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत समारोह में सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, बांदीकुई विधायक भागचंद टांकड़ा, जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रेला, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवाड़ी, पूर्व जिला प्रमुख विनोद शर्मा और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूरे कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा और मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।


