सवाई माधोपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी, वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर सवाई माधोपुर पहुंचे हैं। गांधी–वाड्रा परिवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा रणथंभौर पहुंचा। यह दौरा पूरी तरह निजी बताया जा रहा है। परिवार रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग में ठहरा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, गांधी–वाड्रा परिवार 2 जनवरी तक रणथंभौर में रहेगा। इस दौरान परिवार रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण करेगा और नए साल का जश्न शांत वातावरण में मनाएगा। उनके साथ परिवार के कुछ करीबी मित्र भी मौजूद हैं। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
इस यात्रा को लेकर राजनीतिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की बात कही जा रही है। कांग्रेस की ओर से भी स्पष्ट किया गया है कि यह दौरा पूरी तरह पारिवारिक है और इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है।
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि प्रियंका गांधी वाड्रा के पुत्र रेहान वाड्रा की सगाई दिल्ली निवासी अवीवा बेग से हो चुकी है। ऐसे में गांधी–वाड्रा परिवार के साथ अवीवा बेग का परिवार भी रणथंभौर आया है। तीनों परिवार मिलकर रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण करेंगे। बताया गया है कि रेहान वाड्रा पेशे से फोटोग्राफर हैं, जबकि अवीवा बेग भी फोटोग्राफी से जुड़ी हुई हैं। दोनों की सगाई हाल ही में दिल्ली में बेहद निजी समारोह में संपन्न हुई थी।
गौरतलब है कि गांधी–वाड्रा परिवार का रणथंभौर से पुराना और गहरा लगाव रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा यहां अक्सर आती रही हैं, जबकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी कई बार रणथंभौर का दौरा कर चुके हैं। प्रियंका का परिवार वर्ष में दो से तीन बार रणथंभौर आता है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता व बाघों को देखने का आनंद लेता है।
इस बार भी गांधी–वाड्रा परिवार रणथंभौर पहुंचकर नए साल का स्वागत प्रकृति के बीच करने की तैयारी में है। होटल शेरबाग में परिवार के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं,


