सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर और करौली जिले में जल्द ही 33.48 किमी लंबा बाईपास बनेगा। जिस पर करीब 963 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गंगापुरसिटी-करौली बाईपास निर्माण के लिए भूमि अवाप्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है।
भूमि अवाप्ति अधिकारी व एसडीएम बृजेन्द्र मीना ने बताया कि इसके तहत ग्राम बाढ़ छाबा नम्बर 2, बाढ कलां, बाढ खुर्द, छाबा, चूली, हिंगोटिया, जलोखरा, मोतीपुरा, फरासपुर, सलेमपुर, सलारपुर, ताजपुर में आ रही भूमि को अवाप्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इनके आक्षेपों की सुनवाई के लिए 7 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से कार्यालय में सुनवाई की जाएगी।
अवाप्ति के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, 1956 (1956 का 48) की धारा 3 (ए) का भारत के राजपत्र में प्रकाशन किया जा चुका है। साथ ही राजपत्र की कॉपी उपखण्ड कार्यालय, तहसील, पंचायत समिति, नगर परिषद में चस्पा की जा चुकी है। साथ ही प्रभावित व्यक्तियों की ओर से उक्त अधिनियम की धारा 3(ग) की उपधारा (1) के तहत आपत्तियां कार्यालय में दी जा चुकी है।


